देवघर, अक्टूबर 5 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के अलग-अलग मोहल्ले से पुलिस तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इनमें एक को चोरी के संदेह में पकड़ा गया है, जबकि अन्य दो संदिग्धों के बारे में फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। सूत्रों के अनुसार, चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को रात उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह एक मोहल्ले में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। स्थानीय लोगों ने जब पूछताछ की, तो संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उसे थाने ले जाया गया। वहीं, दो अन्य संदिग्धों को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने इन दोनों के बारे में किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। पुलिस तीनों संदिग्धों से गहन पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...