प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 29 -- कुंडा, संवाददाता। चोरों के आने की आशंका पर कई दिन से रतजगा कर रहे ग्रामीणों ने मंगलवार रात तीन युवकों को दौड़ा लिया। युवक फायर करते हुए भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने तीनों को पकड़ लिया। उनकी पिटाई करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों के पास से तमंचे भी बरामद हुए हैं। पुलिस तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ कर रही है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के अंतामऊ गांव में कई दिन से चोरों के आने की आहट पर गांव के लोग रतजगा कर रहे थे। मंगलवार रात करीब 10:30 बजे तीन युवक गांव में शैलेश कुमार की दुकान पर पहुंचे रतजगा कर रहे ग्रामीण उनसे पूछताछ करने लगे। युवक सकपका गए और भागने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने दौड़ाया तो वे तमंचे से फायर करने लगे। ग्रामीणों ने तीनों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी। पुलि...