संभल, फरवरी 11 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक होनी हैं। परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को जमा कराए जाने के लिए तहसीलवार संकलन केंद्र बनाए गए हैं। चन्दौसी तहसील में इंटरमीडिएट कॉलेज बहजोई, संभल में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज संभल तथा गुन्नौर में बाबूराम भायसिंह इंटर कॉलेज बबराला को संकलन केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिकाओं को इन संकलन केंद्रों में पुलिस की अभिरक्षा में सुरक्षित रखा जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए इस बार जिले में 77 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें 10 राजकीय, 34 सहायता प्राप्त और 33 वित्तविहीन शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा...