लखनऊ, सितम्बर 27 -- नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के शहरों को तीन श्रेणियों में बांट कर बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। कैबिनेट फैसले के बाद इस दिशा में काम शुरू करा दिया गया है। सुविधाएं देने के लिए जरूरतों की जानकारी भी एकत्र कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 20 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर निगमों (लखनऊ, कानपुर नगर, गाजियाबाद, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज) को प्रथम श्रेणी में रखा गया है। 10 लाख से 20 लाख तक (मेरठ, गोरखपुर, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, मथुरा-वृंदावन, अयोध्या) दूसरे श्रेणी और 10 लाख से कम जनसंख्या वाले (झांसी, सहारनपुर, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर) को तीसरी श्रेणी में रखा गया है। अयोध्या और मथुरा वृंदावन में आने वाली फ्लोटिंग जनसंख्या को देखते हुए इन शहरों को श्रेणी दो में रखा गया है। नगर पालिका परिषदों के वर्गीकरण के अंतर्गत ...