धनबाद, सितम्बर 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता जिला प्रशासन इस वर्ष दुर्गापूजा समितियों को स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था, संसाधन एवं सुगमता के लिए अलग-अलग अंक देगा। सर्वाधिक अंक लाकर प्रथम आनेवाली समिति को एक लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाली समिति को 50 हजार, तृतीय को 20 हजार रूपए तथा चौथे और पांचवें स्थान पर आनेवाली समिति को 15-15 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। स्वच्छता तथा संसाधन एवं सुगमता के लिए 30- 30 अंक तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए 40 अंक निर्धारित है। स्वच्छता में पंडाल परिसर एवं आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई, गीले और सूखे कचरे के लिए निर्धारित डस्टबिन, समय-समय पर कचरा उठाव, स्वचालित शौचालय, हैंडवॉश की उचित सुविधा, महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था तथा चिह्नित विसर्जन स्थल में पू...