बहराइच, सितम्बर 9 -- युवती का तीनों शोहदों ने अश्लील हरकतों से किया हलकान ननद के शोर पर जब लोग दौड़े तो युवती की बची जान बहराइच, संवाददाता। तीन बेखौफ शोहदों ने दुस्साहसिक तरीके से सूनसान जगह पर युवती को खींचा। उसके साथ अश्लील हरकतें की। शोहदों से अपने को छुड़ाने में युवती बेहाल हो गई। साथ में मौजूद महिला की ननद के शोर पर जब लोग दौड़े तो शोहदे धमकी दे फरार हो गए। दोनों बाहर शौच को गई थीं। कुछ देर बाद शोहदों ने पीड़िता के घर चढ़ाई कर पीटा। हमलावर सोने का झाला व मंगलसूत्र छीन फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर तीन को नामजद कर केस दर्ज किया गया है। फखरपुर थाने के एक गांव निवासनी युवती अपनी छोटी ननद के साथ भोर में खेत में शौच को गई थी। इसी दौरान गांव के ही दो सगे भाईयों ने ननद के सामने ही युवती को पकड़ा और सूनसान जगह की ओर खींचने लगे। अमर्यादित त...