जमुई, जनवरी 4 -- जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता संकष्टी चतुर्थी व्रत छह जनवरी मंगलवार को मनाया जाएगा। उस दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से मनचाही मुराद पूरी होती है। महिलाएं व्रत रख भगवान गणेश से बच्चों के सुख एवं सौभाग्य में वृद्धि की कामना करेंगी। शहर के शिवालयों में शाम होते ही पूजा-अर्चना शुरू होगा। जहां महिलाएं भगवान गणेश को काला तिल का बना प्रसाद अर्पित कर चंद्रमा को अर्घ्य देंगी। मनोहर आचार्य ने बताया कि पंचांग के अनुसार माघ कृष्ण चतुर्थी तिथि छह जनवरी दिन मंगलवार को सुबह 8 बजकर 1 मिनट से लेकर सात जनवरी को सुबह 6 बजकर 52 मिनट तक रहेगी। छह और सात जनवरी दोनों दिन चतुर्थी की उदयातिथि नहीं मिल रही है। व्रत के लिए उदयातिथि की मान्यता है, लेकिन इस व्रत में चतुर्थी तिथि में चंद्रमा की पूजा की मान्यता है। इस आधार पर छह को चंद्रोदय चतुर्थी तिथि...