अलीगढ़, अक्टूबर 23 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। आज भाई दूज का पवित्र पर्व है। इस दिन बहन भाई के माथे पर तिलक कर उसकी दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करती है। वहीं भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेते हुए उसे उपहार भेंट करते हैं। मान्यता है कि भाई दूज के दिन व्रत कथा पढ़ने व सुनन से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस बार यह पर्व तीन शुभ योगों के साथ मनाया जाएगा। पं. ह्रदय रंजन शर्मा ने बताया कि आज आयुष्मान योग, द्वितीया तिथि में सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहे हैं। भाई दूज के दिन आयुष्मान योग प्रात:काल 4:30 बजे से लेकर अगले दिन 24 अक्तूबर को सुबह 5 बजे तक है। यह योग भाई और बहन की आयु में बढ़ोत्तरी करने वाला होगा। इसके अलावा द्वितीया तिथि में सर्वार्थ सिद्धि योग 23 अक्तूबर को सुबह 04:51 से लेकर सुबह 06:28 तक है, वहीं रवि योग भी...