गोपालगंज, दिसम्बर 20 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूली को गति देने के लिए शनिवार को आयोजित 3 शिविर के दौरान कुल 122 मकान मालिकों ने अपने बकाया होल्डिंग टैक्स के रूप में एक लाख 83 हजार रुपए जमा किए। तय शेड्यूल के अनुसार चौथे दिन शनिवार का नप के वार्ड संख्या 6, 10 और 14 में शिविर आयोजित किया गया। योजना के अंतर्गत जिन मकान मालिकों पर होल्डिंग टैक्स बकाया है, वे एकमुश्त राशि जमा करने पर ब्याज और पेनल्टी से पूरी तरह मुक्त रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...