चंदौली, नवम्बर 8 -- चंदौली, संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने सदर ब्लॉक के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान तीन शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। इसपर बीएसए ने ने नाराजगी जताते हुए तीनों शिक्षामित्रों को स्पष्टीकरण जारी किया। उन्होंने बच्चों संग मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखकर गुणवत्ता की जांच भी किया। साथ ही विद्यालयो में शिक्षा और साफ-सफाई का बेहतर माहौल बनाने का निर्देश दिया। चेताया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। बीएसए सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर में निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान शिक्षक एवं शिक्षामित्र की उपस्थिति जांच की। इसमें सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। इसके अलावा मध्यान भोजन की गुणवत्ता चेक किया। साथ ही कक्षाओं में जाकर बच्चों से शैक्षिक प्रश्न पूछे। उन्होंने शिक्षकों को...