पलामू, अप्रैल 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय ने तीन शिक्षकों को यूनिवर्सिटी पीजी डिपार्टमेंट एचओडी नामित किया है। कुलपति के आदेश पर कुलसचिव डॉ एसके मिश्रा ने अधिसूचना जारी कर दी है। जीएलए कॉलेज अर्थशास्त्र विभाग के डॉ कुर्तुल्ला को एनपीयू पीजी डिपार्टमेंट अर्थशास्त्र का एचओडी बनाया गया है। योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज हिन्दी विभाग के डॉ मनोरमा सिंह को एनपीयू पीजी डिपार्टमेंट हिंदी और जीएलए कॉलेज अंग्रेजी विभाग के डॉक्टर विमल कुमार सिंह को एनपीयू पीजी डिपार्मेंट अंग्रेजी विभाग का एचओडी की जिम्मेवारी दी गई है। वर्तमान समय में डॉ कुर्तुल्ला एनपीयू में वित पदाधिकारी, डॉ मनोरमा सिंह एनपीयू मुख्यालय में सीसीडीसी के अलावे महिला डिग्री कॉलेज लातेहार के प्रभारी प्राचार्य भी है। डॉ विमल कुमार सिंह डिग्री कॉलेज मनिका के प्...