मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन शिक्षक निलंबित कर दिये गए हैं। एक टोला सेवक का वेतन स्थगित कर दिया गया है। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर टोला सेवक जगलाल चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा गया था। इन्होंने स्पष्टीकरण नहीं दिया। इनका वेतन अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। इसके साथ ही कुढ़नी के शिक्षक राज कुमार दास, मुशहरी के शिक्षक रमेश कुमार मिश्रा, मड़वन के शिक्षक मृत्युजंय कुमार सिंह को निलंबित किया गया है। इन सभी का निलंबन अवधि में मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...