हाथरस, मई 31 -- -डीआईओएस को बर्खास्तगी व मुकदमा दर्ज कराने के दिए निर्देश हाथरस, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद के दो इंटर कालेजों में मृतक आश्रित कोटे का गलत तरीके से लाभ लेने पर तीन शिक्षकों ने नौकरी हथिया ली। शिकायत होने के बाद डीएम ने एडीएम न्यायिक के स्तर से पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल कराई। अब डीएम ने जांच रिपोर्ट के आधार पर तीनों की सेवा समाप्ति कर मुकदमा दर्ज कराए जाने के निर्देश जारी किए हैं। अजय कुमार शर्मा राष्ट्रीय महासचिव नागरिक कल्याण भ्रष्टाचार एवं अपराध निवारण समिति, शिविर कार्यालय-विवेकानन्द नगर ने पिछले साल 12 सितंबर को एक पत्र डीएम कार्यालय में दिया, जिसमें मलखान सिंह इण्टर कॉलेज, ठूलई में कार्यरत निर्भय कुमार सैंगर, सहायक अध्यापक,संजय कुमार सैंगर, सहायक अध्यापक तथा दिनेश कुमार सैंगर, सहायक अध्यापक, मुंशी गजाधर सिंह जन...