पाकुड़, जुलाई 10 -- तीन शिक्षकों को जिला स्थानांतरण किया गया पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में माध्यमिक विद्यालयों के कुल 8 आवेदन पत्र को अंतरजिला स्थानांतरण हेतु विचारार्थ रखा गया। जिसमें कुल तीन शिक्षकों को अंतर जिला स्थानांतरण हेतु राज्य स्तरीय स्थापना समिति को अनुशंसा किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, स्थापना उप समाहर्ता मनीष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...