एटा, अप्रैल 10 -- बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मारहरा ब्लॉक क्षेत्र में कार्यरत तीन प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर कस्बा स्थित बीआरसी में विदाई समारोह का आयोजन किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मारहरा खंड शिक्षा अधिकारी अंकित मिश्रा ने मां सरस्वती के सक्षम दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जालिम सिंह एवं संचालन क्षेत्रपाल सिंह ने किया। मारहरा ब्लॉक क्षेत्र में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय मैहनी शौरा के शिक्षक मुनेश सिसोदिया एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के जयप्रकाश गिरी और कंपोजिट विद्यालय सराय अहमद खा की शिक्षिका प्रभा वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक...