शामली, जनवरी 29 -- तीन शिक्षकों के सालो से रुके वेतन भुगतान की आईजीआरएस पर की गई शिकायत को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से गलत तरीके से निस्तारित कर एक शिक्षक से रिकवरी के आदेश कर दिए गए। जबकि शिक्षक संगठन ने रिकवरी के संबंध में कोई मांग भी नहीं थी। अब शिक्षक संगठन ने जिलाधिकारी से शिकायत पर संगठन की प्रतिष्ठा और बीएसए कार्यालय में संबंधित के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शामली के जिला संयोजक नितिन पंवार ने आईजीआरएस पर एक शिकायत की थी। जिसमें तीन शिक्षकों के वर्ष 2016 से वेतन भुगतान बहाल करने की मांग की गई थी। नितिन पंवार का आरोप है कि बीएसए कार्यालय से आईजीआरएस पर की गई शिकायत का गलत तरीके से निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने मांग रखी थी कि शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाए जबकि शिकायत के निस्तारण में नितिन ...