हापुड़, फरवरी 15 -- संपूर्ण समाधान दिवस का शनिवार को एसडीएम सदर कार्यालय स्थित सभागार में सीडीओ हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। इस दौरान 17 फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे, लेकिन मौके पर कुल तीन शिकायतों का ही निस्तारण हो सका। सर्वोदय कालोनी निवासी माया देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराकर वसूली कराने की शिकायत की। जबकि देवलोक कालोनी निवासी विनीत राज गुप्ता ने बैंक कर्मियों द्वारा उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर सीडीओ से राहत की गुहार लगाई। वहीं छतनौरा निवासी जगदेश सिंह ने चकरोड निकलवाने, वझीलपुर निवासी अखिलेश ने खेती की मेड काटने, बछलौता निवासी अनिता ने परिवार की जान-माल की सुरक्षा, गांव छतनौरा निवासी प्रताप सिंह ने शिकायत दर्ज कराने, गांव हबिसपुर बिगास निवासी उमेश ने खसरा खतौनी में नाम दर्ज कराने की मांग की। कुल 17 फरियादियों ने अपनी शिकायत द...