वाराणसी, जनवरी 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित परेड के बाद तीन शासकीय अधिवक्ताओं और 14 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में निरीक्षक, उपनिरीक्षक और कांस्टेबल शामिल हैं। शासकीय अधिवक्ताओं में पंजीकृत मामलों में आरोपियों के खिलाफ सशक्त पैरवी कर आजीवन कारावास की सजा दिलाने वाले डीजीसी (क्रिमिनल) मुनीब सिंह चौहान, बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी को मृत्युदंड दिलाने वाले विशेष लोक अभियोजक संदीप कुमार जायसवाल तथा अपहरण और दुष्कर्म के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास दिलाने वाले एसपीपी (पॉक्सो) संतोष कुमार सिंह को सम्मानित किया जाएगा। यह पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित निरीक्षक अतुल कुमार सिंह- गत वर्ष मार्च में बड़ागांव क्षेत्र में एक ज...