सहारनपुर, जनवरी 21 -- कोतवाली पुलिस ने अर्न्तराज्यीय मोटर साईकिल चोर गिरोह का भंडाफ़ोड करते हुए तीन अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर दस मोटर साईकिल बरामद करने की है। सीओ अशोक सिसोदिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुड्ढाखेडा तिराहे के पास से चोरी की मोटरसाईकिलों के साथ तीन शातिर बाइक चोरों आकाश पुत्र रमेश व कयूम पुत्र शबबीर निवासी ग्राम सलारपुरा थाना गंगोह व हसनैन पुत्र इरशाद गुड्डु निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कियाए जबकि उनके दो साथी भागने में कामयाब रहें। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार के अनुसार आकाश व कयूम शातिर किस्म के अपराधी हैए जिनके खिलाफ़ विभिन्न थानों में अपराधिक मुकदमें दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...