हापुड़, मई 14 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने मोहल्ला प्रीत विहार स्थित एक स्कूल के पास चेकिंग के दौरान तीन अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जनपद गाजियाबाद से चोरी की गई दो बाइकें व अवैध असलाह बरामद किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि चौकी टीपीनगर प्रभारी मनोज सहरावत पुलिस टीम के साथ सोमवार की देर शाम मोहल्ला प्रीत विहार स्थित डीपीएस स्कूल के पास संदिग्द लोगों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने नाले की तरफ से दो अलग अलग बाइकों पर सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया था, लेकिन पुलिस को देख तीनों युवक बाइकें लेकर भागने का प्रयास करने लगे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों युवकों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अतरपुर...