हापुड़, मई 11 -- कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। पकड़ा गया एक बदमाश लूट की वारदात में और दो बदमाश गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस को आरोपियों की काफी समय से तलाश थी। पुलिस का दावा है कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। जिनके बारे में पुलिस जांच कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम संदिग्ध लोगों की तलाश में गश्त पर थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई। जटपुरा से पबला दिनेशनगर जाने वाली तिराहे से पुलिस टीम ने राजपूत कालोनी आ...