नई दिल्ली, जून 3 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली, जेईई एडवांस 2025 परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं के लिए देश के तीन बड़े शहरों - दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में ओपन हाउस कार्यक्रम आयोजित करेगा। यह कार्यक्रम संस्थान की एक्सिपिरियंस आईआईटीडी पहल के अंतर्गत हो रहा है, ताकि छात्र आईआईटी दिल्ली के पाठ्यक्रम, शोध, रोजगार के अवसर और छात्र जीवन को नजदीक से समझ सकें। इस बार यह कार्यक्रम पहली बार दिल्ली के साथ-साथ मुंबई और बेंगलुरु में भी आयोजित किया जाएगा, जिससे अलग-अलग शहरों के छात्र-छात्राएं आईआईटी दिल्ली के शिक्षकों, वर्तमान छात्रों और पूर्व छात्रों से सीधे बात कर सकें। 6 जून शुक्रवार को शाम 6 बजे यह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। जबकि 7 जून शनिवार को यह आईआईटी दिल्ली परिसर (ऑनलाइन व प्रत्यक्ष दोनों माध्यम में) सुबह 9:45 बजे से शाम 5 बज...