कौशाम्बी, दिसम्बर 5 -- जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अमित पाल ने शस्त्र अधिनियम अन्तर्गत तीन के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करते हुए गोबध निवारण अधिनियम अन्तर्गत एक वाहन को जब्त करने की कार्रवाई किया है। जिला मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से आरोपियों में हड़कम्प मच गया है। उन्होंने सरायअकिल थानाक्षेत्र के कादिरपुर निवासी सर्वजीत सिंह पुत्र झगडू का रिवालवर, बहाल सिंह पुत्र सिंह एनपीबी रायफल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। इसी तरह चरवा थानाक्षेत्र के पहाड़पुर निवासी शशि भूषण तिवारी पुत्र स्व. इन्द्र नारायण तिवारी की एसबीबीएल गन का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। इसके अलावा जिला मजिस्ट्रेट गो-वध निवारण अधिनियिम अन्तर्गत विशाल कुमार पुत्र शोभाराम तिवारी निवासी ग्राम मसूंराबाद उर्फ मोहीउद्दीनपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज का वाहन भ जब्त किया। जिला मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से ...