समस्तीपुर, जून 18 -- कल्याणपुर। रामभद्रपुर के दो युवकों सहित तीन लोगों का शव सोमवार की सुबह रामभद्रपुर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। हादसे के बाद गांव के लोग तीन दिन से खाना पीना छोड़ शव आने की प्रतीक्षा में थे। शव पहुंचते ही रामभद्रपुर गांव में मृतक के घर लोगों की भीड़ जुट गई। तीनों मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए रामभद्रपुर रेलवे लाइन किनारे गंगा सागर पोखर स्थित श्मशान घाट ले जाया गया जहां शवों का अंतिम संस्कार किया गया। ज्ञात हो कि रामभद्रपुर गांव के अशोक शर्मा हरियाणा के गुड़गांव में राजमिस्त्री का काम करता था जहां हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गई। परिजन सहित सगे संबंधी वहां से अशोक शर्मा का शव लेकर रामभद्रपुर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के अमेठी के निकट मछली लोड पिकअप एवं एंबुलेंस में टक्कर हो गई जिसमें एंबुलेंस पर ...