बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- गांव के 3 लोगों की ट्रेन से कटकर हुई थी मौत फोटो : हरनौत मौत-हरनौत प्रखंड के टाड़ापर गांव में शनिवार को रोते-बिलखते ग्रामीणों की भीड़। हरनौत, निज संवाददाता। पटना जिला के बाढ़ में शुक्रवार को वंदे भारत की चपेट में आकर टाड़ापर गांव के तीन लोगों की मौत हो गयी। एक गंभीर रूप से जख्मी है। शनिवार को मृतक जीतू मांझी, गोविंदा मांझी और रीतलाल मांझी का शव गांव लाया गया। शव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया। महिलाओं की चीख-पुकार से गांव का माहौल गूंज उठा। जख्मी जगलाल मांझी का इलाज चल रहा है। मृतकों के परिजन मंटू मांझी ने बताया कि जगलाल मांझी कई सगे-संबंधियों के साथ अपनी बेटी का छेका देने के लिए बाढ़ के इंग्लिश बिगहा गांव जा रहे थे। अंडरग्राउंड में पानी भरा था। इसी वजह से लोग पटरी के किनारे-किनारे जा रहे थे। अचानक ट्रेन आ गयी और...