मुंगेर, अगस्त 31 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नयारामनगर थाना पुलिस ने शनिवार को 70 बोतल विदेशी शराब के साथ 03 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्करों के पास से विभिन्न ब्रांड का 70 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार युवकों में वासुदेवपुर थाना क्षेत्र का शामपुर निवासी छोटू कुमार साह, मोगल बाजार निवासी नीरज कुमार निराला और माली टोला निवासी संतोष कुमार शामिल है। नया रामनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग बंगाल से शराब की खेप लेकर आए थे। ट्रेन से उतरकर वे लोग पैदल मुंगेर जा रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों शराब तस्कर के विरुद्ध संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार तीनों युवक बैग टांग कर पैदल तेलिया तालाब की ओर जा रहे थे। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने तीनो...