मुंगेर, अक्टूबर 1 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ राजेश कुमार की अगुवाई में मंगलवार को जहां ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ की गयी, वहीं सदर बाजार की नीचली सड़कों में बैरियर लगाकर तीन व चार पहिया वाहनों को प्रवेश से वर्जित कर दिया। इससे जहां दुर्गा मां दर्शन को लेकर भक्तों की उमड़ी भीड़ ने भी राहत की सांस ली, वहीं राहगीर भी अब पैदल सहजता के साथ आवाजाही करने लगे हैं। इसके अलावा पुलिस गश्ती भी तेज कर जगह जगह जवानों को बेरियर के पास सहित चौक-चौरहों पर प्रतिनियुक्तियां कर दी गयी है। दरसल, सोमवार को दुर्गा पूजा की सप्तमी पूजा थी, तथा विभिन्न काली व दुर्गा मंदिरों में माता पट खोला गया। इससे भक्तों की अत्याधिक भीड़ सदर बाजार के सदर फांड़ी से लेकर अवंतिका मोड़ तक उमड़ पड़ी थी। भक्त माता का दर्शन करने के लिए पूजा की थाली लेकर जा रहे थे। वहीं ...