बरेली, दिसम्बर 6 -- साइबर ठगों ने तीन व्यक्तियों को झांसा देकर करीब एक करोड़ रुपये की ठगी कर ली। इनमें दो मामलों में साइबर क्राइम थाने और एक मामले में इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मनी ट्रेल की जानकारी करके रकम होल्ड कराने की कोशिश कर रही है। कोतवाली के रामपुर बाग निवासी व्यापारी पंकज ने 94 लाख रुपये की साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पंकज ने पुलिस को बताया कि 18/19 सितंबर की रात वह इंस्टाग्राम चला रहे थे। इस दौरान उन्हें एक्सिस सेल्फ नाम की एप का विज्ञापन दिखा तो उन्होंने उसे डाउनलोड कर लिया। एप डाउनलोड करने के बाद तीन नंबरों पर उनकी व्हाट्सएप चैट शुरू हो गई और मुनाफे का झांसा देकर निवेश के लिए प्रेरित किया गया। शुरुआत में उन्होंने कुछ रकम निवेश की तो एक्सिस सेल्फ पर काफी मुनाफा दिखाई देने लगा। इससे वह ठगों के जाल में ...