रामपुर, जनवरी 22 -- एक वोट से हार-जीत के अंतर को लेकर मंगलवार को हुई धक्का-मुक्की और हंगामें का असर यह रहा कि बुधवार को तीन वोट से उस्मान खां बार के महासचिव निर्वाचित हुए। उनके नाम का ऐलान होते ही समर्थक खुशी से झूम उठे, वहीं निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिव नरेश तोमर के समर्थकों में मायूसी छा गई। इस दौरान मतगणना स्थल छावनी में तब्दील रहा। मालूम हो कि बार चुनाव में मंगलवार को मतगणना हुई थी, जिसमें महासचिव पद पर एक वोट से हार-जीत का अंतर देख हंगामा हो गया था। आरोप है कि इस दौरान धक्का-मुक्की और हंगामा हुआ साथ ही री-काउंटिंग की मांग की गई। जिस पर एल्डर कमेटी ने महासचिव पद पर मतगणना का परिणाम जारी नहीं किया, बल्कि पुर्नमतगणना का ऐलान किया गया। लिहाजा, बुधवार की अपराह्न तीन बजे से पहले ही मतगणना स्थल छावनी में तब्दील हो गया। तीन बजते ही एल्डर कमेटी क...