भभुआ, अक्टूबर 29 -- कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपैट मशीनों को किया मतदान केंद्रवार आवंटित चुनाव प्रेक्षक और जिला निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में पूरी की गई प्रक्रिया (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को समाहरणालय के मुंडेश्वरी सभागार में ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन किया गया। चुनाव प्रेक्षक और जिला निर्वाचन पदाधिकारी की देखरेख में 203 रामगढ़, 204 मोहनियां (अजा) एवं 205 भभुआ विधानसभा क्षेत्र की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को मतदान केंद्रवार आवंटित किया गया। अफसरों और अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को बताया गया कि ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपनाई गई एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। उन्हें जानकारी दी गई कि पहले चरण में विधान...