लखनऊ, दिसम्बर 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी में बन रहे तीन राज्य विश्वविद्यालयों के निर्माण कार्यों में देरी पर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने बलरामपुर, मुरादाबाद व मिर्जापुर में बन रहे इन राज्य विश्वविद्यालयों का निर्माण कार्य कर रहीं कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक में उन्होंने पुलिस विभाग से संबंधित निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। उप्र लोक निर्माण विभाग के ईपीसी मोड के अंतर्गत 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले उच्च शिक्षा विभाग के अधीन बनाए जा रहे इन तीन राज्य विश्वविद्यालयों के भवन निर्माण पूरा करने के तय मानकों के अनुसार काम नहीं चल रहा है बल्कि सुस्त गति से निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में तय मानक के अनुरूप निर्माण कार्य न होने के कारण इन पर कार्रवाई होगी और नए मानक...