समस्तीपुर, फरवरी 25 -- समस्तीपुर। कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर मंडल द्वारा सोमवार को तीन विशेष कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया। पहली कुंभ स्पेशल ट्रेन जयनगर से शाम 4 बजे खुली जो मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते रवाना हुई। वहीं दूसरी कुंभ स्पेशल ट्रेन रक्सौल से शाम पांच बजे सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते चली। वहीं तीसरी कुंभ स्पेशल ट्रेन जयनगर से ही शाम 6 बजे मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते चलायी गयी। बता दें कि नेपाल से लगातार लोग महाकुंभ स्नान के लिये पहुंच रहे हैं। नेपाल में महाकुंभ में स्नान करने को लेकर काफी उल्लास भरा माहौल है। पड़ोसी देश नेपाल से काफी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रतिदिन जा रहे हैं। समस्तीपुर रेल मंडल को इनकी भीड़ को देखते हुए प्रतिदिन कुंभ स्पेश...