अयोध्या, दिसम्बर 19 -- अयोध्या, संवाददाता। अशफॉक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान की ओर से काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष पर विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन विभूतियों को 27वें 'माटी रतन सम्मान' से नवाजा गया। शुक्रवार को प्रेस क्लब में समारोह पर मुख्य अतिथि अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के प्रपौत्र शादाब उल्ला खां ने कवियत्री जसिता केरकेट्टा, उपन्यासकार शिवमूर्ति और लेखक व शायर फरहान हनीफ को सम्मानित किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि शादाब उल्ला खां ने शहीद के विचारों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शहीदों की लड़ाई देश को खुशहाल, सुशिक्षित, संगठित, और रोजगारपरक बनाने की थी। वह देश को एकजुट संगठित होकर समाजवादी समाज बनाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने शहीदो के सपनों का देश बनाने पर जोर दिया। संस...