मुंगेर, नवम्बर 18 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह लोक सूचना पदाधिकारी राघवेन्द्र कुमार दीपक के पास तीन विभाग का प्रभार है। जनसंपर्क विभाग के अलावा राघवेन्द्र कुमार दीपक नजारत उपसमाहर्ता (एनडीसी) तथा अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के प्रभार में हैं। लेकिन वह किसी कार्यालय में नियमित या स्थायी नहीं रहते। समाहरणालय के समीप स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय में अधिकांश समय उनका कक्ष खाली रहता है। इसके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में भी उनका कक्ष हमेशा खाली रहता है। ऐसे में सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग वंचित रह रहे हैं। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अल्पसंख्यक बहुल मुहल्लों में किसी तरह का जागरूकता कार्यक्रम भी इनके द्वारा कभी संचालित नहीं कराया...