भागलपुर, दिसम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी स्थित प्राथमिक विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे की स्थापना 1954 में रेलवे कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए की गई थी। आज से 71 वर्ष पहले निर्मित दो कमरों के इस विद्यालय की स्थिति जस की तस है। विद्यालय परिसर के बाहर बाउंड्री का भी निर्माण नहीं किया गया है। वहीं पढ़ाई के लिए अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण भी नहीं किया गया है। विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक के 95 छात्र नामांकित हैं। नामांकित बच्चों में से अधिकांश महादलित समुदाय के हैं। वर्तमान स्थिति यह है कि दो कमरों के इस विद्यालय में किसी तरह बच्चों को बैठाया जाता है। इसी परिसर में विद्यालय का कार्यालय भी चलता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिहिर वत्स ने बताया कि विद्यालय की मरम्मत व चारदीवारी के लिए शिक्षा विभाग ने राशि भी आवंटित की थी। ...