गोरखपुर, मई 3 -- गोरखपुर। सेतु निगम की ओर से निर्माणाधीन खजांची चौराहे के फ्लाईओवर में तीन विभागों को कार्य कराने की आवश्यकता है। सेतु निगग के अनुसार फ्लाईओवर तैयार हो गया है, एप्रोच मार्ग को अधूरा होने के कारण यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है। खजांची चौराहे से फातिमा अस्पताल की ओर बाए बगल में गहरा नाला है, जिसे हटाने की जिम्मेदारी जल निगम की है, जबकि इस कार्य को करने से पहले बिजली निगम को खंभे और तार हटाने होंगे। जहां नाला है, वहीं से होकर एप्रोच मार्ग बनना है। इस प्रोजेक्ट में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर कार्य कराया जा रहा है। सेतु निगम के जीएम मिथिलेश कुमार ने बताया कि जल निगम और बिजली से संबंधित कार्य हो जाए तो बहुत कम समय में ही यह फ्लाईओवर तैयार हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...