लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिले में चल रहे गुड़ कोल्हुओं की जांच के लिए आयुक्त गन्ना व चीनी ने निर्देश दिया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जांच के लिए टीम गठित की। इसमें खांडसारी अधिकारियों के साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी व प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जांच के दौरान गुड़ के सैम्पल भी भरे गए। गुड़ कोल्हुओं की जांच के लिए डीएम की ओर से गठित टीम में खांडसारी अधिकारी सीमा वार्ष्णेय, खांडसारी निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह, प्रेम शंकर सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार, नत्थू सिंह कुशवाहा के अलावा प्रदूषण विभाग से सुजीत कुमार मौर्या टीम में शामिल रहे। खांडसारी अधिकारी ने बताया कि टीम ने धोबहा, सिंगाही व सूरजपुरवा में पहुंचकर गुड़ कोल्हुओं की जांच की। इस दौरान सैम्पल भी भरे गए। गुड़ कोल्हुओं पर बन रही गुड़ की ...