खगडि़या, अक्टूबर 13 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो गया है। आगामी छह नवंबर को मतदान कराया जाना है। ऐसे में जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी हर स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन पूरी तन्मयता के साथ अपने कार्यों क ो निबटा रहे हैं। बीते तीन दिनों से लगातार डीएम नवीन कुमार एवं एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। रविवार को मानसी प्रखंड क्षेत्र के मानसी बाजार, चुकती, एकनिया, राजाजान आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान काफी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों के जवान, पुलिस बल के जवान, अधिकारी आदि भी शामिल रहे। इस फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों के बीच संदेश दिया गया कि वे लोग पूरी तरह से भयमुक्त होकर मतदान के दिन मतदान करने के लिए अप...