प्रयागराज, नवम्बर 4 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्रों में प्रपत्र भेजने का काम शुरू कर दिया गया। मंगलवार को सोरांव व फाफामऊ विधानसभा में कुल सात लाख 44 हजार 707 मतदाओं के सापेक्ष कुल 14 लाख 89 हजार 414 प्रपत्र पहुंचा दिए गए। जबकि प्रतापपुर में आधे प्रपत्र मंगलवार शाम तक यानी चार लाख 10 हजार प्रपत्र पहुंचाए जा सके हैं। निर्वाचन कार्यालय को बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवकाश के बाद भी खोला गया है। 12 में से छह विधानसभा क्षेत्रों में प्रपत्र पहुंचाने का काम पूरा किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने बीते 27 अक्तूबर को एसआईआर का निर्देश दिया था। आयोग की ओर से प्रपत्र 30 अक्तूबर को उपलब्ध कराए गए। जिसके बाद चार नवंबर से यह काम शुरू हो पाना मुश्किल लग रहा था। आयोग के अफसरों से बात की गई तो उन्होंन...