औरंगाबाद, अक्टूबर 29 -- विधानसभा चुनाव को लेकर व्यय प्रेक्षक सुधाकर शुक्ला ने बुधवार को वाणिज्य कार्यालय, औरंगाबाद में संचालित निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग की एक बैठक की। निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं राज्य कर संयुक्त आयुक्त रवि रंजन आलोक ने बताया कि व्यय प्रेक्षक के द्वारा ओबरा, गोह एवं रफीगंज विधानसभा के वैध अभ्यर्थी के लेखा संधारण एवं शैडो रजिस्टर की जांच के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए गए। सुधाकर शुक्ला व्यय प्रेक्षक के द्वारा प्रत्येक लेखा संबंधी कागजातों की जांच की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक, ज्ञानी दास, सहायक नोडल पदाधिकारी गुंजन कुमार, अनामिका कुमारी, सहायक व्यय प्रेक्षक, व्यय लेखा दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल आदि शामिल हुए। व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन व्यय निगरानी से ...