औरंगाबाद, नवम्बर 5 -- विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को व्यय प्रेक्षक ईशान रीमान खड़कोगर के द्वारा बुधवार को औरंगाबाद, कुटुंबा एवं नवीनगर विधानसभा क्षेत्रों के सभी अभ्यर्थियों की द्वितीय लेखा जांच की गई। यह जांच वाणिज्य कर कार्यालय, औरंगाबाद में संचालित निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग में संपन्न हुआ। सभी संबंधित अभ्यर्थियों, उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं, व्यय लेखा सहायक एवं निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। व्यय प्रेक्षक ईशान रीमान खड़कोगर द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी के शैडो रजिस्टर, कैश बुक, व्यय रजिस्टर, रसीद बुक, भुगतान वाउचर, प्रचार सामग्री व्यय विवरण, वाहन व्यय विवरण, सभा एवं जुलूस से संबंधित खर्च आदि का परीक्षण किया गया। सभी अभ्यर्थियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा, आचार संहिता...