आगरा, दिसम्बर 28 -- जनपद में तीन विधानसभा क्षेत्रों कासगंज, अमांपुर व पटियाली की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य पूरा हो गया है। मतदाता सूचियों के सत्यापन के बाद निवार्चक नामावलियों से एक लाख 72 हजार 238 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुरू किए गए मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनीरीक्षण से पूर्व तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 1057916 मतदाता थे। बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर किए गए सत्यान के बाद 885679 मतदाताओं का ही सत्यान हुआ। एसआईआर के दौरान तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 28524 मतदाता मृत मिले। मतदाता सूचियों में 57801 मतदाता ट्रैस नहीं हो सके। जबकि 70041 मतदाता स्थायी रूप से कासगंज शिफ्ट हो गए हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्रा में 5245 को अन्य श्रेणी में रखा गया है। प्रदेश में एसआईआर की तिथि...