नई दिल्ली, जनवरी 25 -- दक्षिण दिल्ली की तीन विधानसभाओं बदरपुर, संगम विहार और देवली में लगभग 300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विकास कार्यों में सड़कें, नालियां, पीने का पानी, स्ट्रीट लाइट, पार्क, डिस्पेंसरी और बारातघर की सुविधा शामिल हैं। इस दौरान दक्षिण दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार चौहान और विधायक चंदन कुमार चौधरी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने बदरपुर विधानसभा में 85 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह वर्षों से प्रतीक्षित बदलाव की शुरुआत है। उन्होंने आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाएगी, सभी परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी होंगी और गुणवत्ता से कोई ...