फतेहपुर, दिसम्बर 13 -- फतेहपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में तीन विधवाओं का नया संसार बस गया। एक विधवा ने दिव्यांग से शादी रचाई। जबकि दो ने सामान्य वर संग हंसी खुशी जीवन निर्वहन करने के लिए रस्मों को निभाया। दोआबा में तीन स्थानों में हुए आयोजनों में 384 जोड़ों ने एक दूसरे का दामन थामकर अग्नि के साते फेरे लिए वहीं एक जोड़े का निकाह पढ़ाया गया। नवदंपतियों को माननीयों ने आर्शीवाद संग उपहार देकर विदा किया। यादों के संजोने के लिए नवदंपतियों ने सेल्फी प्वाइंट में फोटो क्लिक कराया। धाता में ग्राम सधुवापुर मजरे पौली स्थित प्लान्ट मैदान, हसवा में द रायल गोर्डेन मैरिजहाल हसवा मोड और भिटौरा ब्लाक के सातमील के पास स्थित अनुश्री मैरिज लॉन जगतपुर आदिल में आयोजित सामूहिक विवाह के लिए 412 के सापेक्ष 385 जोड़ों का विवाह करवाया गया। 384 जोड़ों का विवाह हिन्दू ...