छपरा, अगस्त 18 -- दिघवारा निसं। शीतलपुर विद्युत ग्रिड के इंडोर पैनल में बीते 11 जुलाई को हुई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए मंगलवार को मेंटेनेंस का काम शुरू होगा। इसको लेकर शीतलपुर पॉवर ग्रिड से संचालित होने वाले अकिलपुर, शीतलपुर व नयागांव विद्युत सबस्टेशन में मंगलवार को सुबह 10 बजे से 12 तक बिजली की आपूर्ति हेतु सप्लाई द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए बाधित रहेगी। उक्त आशय की जानकारी शीतलपुर पॉवर ग्रिड के सहायक कार्यपालक अभियंता वासिक अली नूर ने दी। उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस का काम अगले तीन से चार दिनों तक चलेगा। मेंटेनेंस के दौरान शीतलपुर ग्रिड से संचालित होने वाले अन्य विद्युत सब स्टेशनों में भी लोड शेडिंग की समस्या आ सकती है।विभाग का प्रयास रहेगा कि बिजली की आपूर्ति बाधित न हो। मेंटेनेंस का काम 22 अगस्त तक पूर्ण होने की संभावना...