पाकुड़, फरवरी 15 -- पाकुड़। जिला के तीन उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन शुरू हो गया है। शहर के सीएम एसओई गर्ल्स पाकुड़ में कक्षा केजी एवं 11 के लिए, सीएम एसओई कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा 6 के लिए एवं डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओई राज प्लस टू स्कूल में कक्षा 6, 9 एवं 11 के लिए नामांकन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभिभावक https://evidyavahini.jharkhand.gov.in/studentAdmission में ऑनलाइन आवेदन कर या संबंधित विद्यालय से विद्यालय कार्यावधि में आवेदन पत्र 20 फरवरी तक भरा हुआ आवेदन पत्र संबंधित विद्यालय में स्वयं या डाक के माध्यम से जमा कर सकते है। नामांकन की प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगी। प्रवेश परीक्षा 17 मार्च को आयोजित की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक अप्रैल से बच्चों की कक्षाएं शुरू होंगी।

हिंदी हिन्दुस्त...