कन्नौज, दिसम्बर 8 -- कन्नौज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं इस बार 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिले में कुल 77 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए हैं। इन केंद्रों की अनंतिम सूची 30 नवंबर को जारी की गई थी, जिसके बाद विद्यालयों को 4 दिसंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर दिया गया। निर्धारित समय सीमा तक कुल 112 आपत्तियां विभाग के पास पहुंची हैं। इन आपत्तियों में सबसे अहम तीन विद्यालयों द्वारा दिया गया आवेदन है, जिनमें उन्होंने अपने संस्थान को परीक्षा केंद्र न बनाने की मांग की है। इसके अतिरिक्त 55 विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र बनाए जाने का अनुरोध किया है, जबकि 10 विद्यालयों ने अपनी क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों को समायोजित किए जाने पर समस्या ...