गिरडीह, जून 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह शहर के तीन विदेशी शराब दुकान के दुकान प्रभारियों द्वारा सरकारी राशि गबन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में विदेशी शराब दुकानों में कार्यरत मानव बल प्रदाता कंपनी जेएमडी के गिरिडीह समन्वयक बिहार के जमुई जिले के सोनो निवासी राहुल कुमार द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में विदेशी शराब दुकान मकतपुर के निवर्तमान दुकान प्रभारी धनबाद जिले के केन्दुआ बाजार कुसुंडा छाताटांड़ निवासी पंकज कुमार पासवान, विदेशी शराब दुकान बस स्टैण्ड के निवर्तमान दुकान प्रभारी नगर थाना क्षेत्र के राजा बंगला बक्सीडीह रोड निवासी बंटी कुमार गुप्ता एवं विदेशी शराब दुकान भण्डारीडीह के निवर्तमान दुकान प्रभारी नगर थाना क्षेत्र के राजा बंगला के निकट बक्सीडीह निवासी बाबू कुमार राम को नाम...