मैनपुरी, मई 17 -- मैनपुरी। परिवहन आयुक्त ने वाहनों के पंजीकरण डिलीवरी के कार्यों में गड़बड़ी करने वाले तीन वाहन शोरूम के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। जनवरी 2025 से मार्च 2025 के बीच की अवधि में की गई बिक्री से जुड़े अभिलेखों की समीक्षा के दौरान मैनपुरी के तीन शोरूम गड़बड़ी करने के दोषी पाए गए। 15 जून तक इन शोरूम के संचालकों पर वाहनों की बिक्री करने और पंजीकृत करने पर रोक लगा दी गई है। ऐसा करने पर इनके खिलाफ लाइसेंस निरस्त करने और एफआईआर दर्ज करवाने की चेतावनी भी दी गई है। एआरटीओ शिवम यादव ने बताया कि वाहन 4.0 पोर्टल से हासिल किए गए डाटा के अनुसार जनवरी 2025 से मार्च 2025 के बीच के अभिलेखों की समीक्षा की गई। वाहन पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज या तो समय अपलोड नहीं मिले या फिर अपूर्ण, अपठनीय अपलोड किए गए। दस्तावेज अपलोड करने के बाद शुल्क का ...