मुजफ्फर नगर, सितम्बर 7 -- नई मंडी कोतवाली पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की छह बाइक व अवैध असलाह बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद वाहन चोरों का चालान कर दिया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 5 सितम्बर को हर्षित त्यागी निवासी गांव सोहजनी तगान थाना मन्सूरपुर ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी बुलेट भोपा रोड पर स्थित एक नर्सिंग होम की पार्किंग से चोरी की गयी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर वाहन चोरों की तलाश शुरु कर दी। देर रात नई मंडी कोतवाली प्रभारी ब्रजेश कुमार शर्मा ने अपनी टीम के साथ बिलासपुर चौराहे के पास से अन्तर्राज्जीय वाहन चोर अरुण निवासी बडला थाना मुण्डाली जनपद मेरठ, अभिषेक तोमर व रितिक तोमर निवासी...